सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उसकी मीठी बातों में

उसकी मीठी बातों में इस कदर खो गया कि लंबे सफर का पता ना चला खुशियों में यह उम्र गुजर जाएगी जो वह हमसफ़र बने उसे प्यार हद से ज्यादा करने लगा हूं

हर बात इशारों में कहना छोड़ दो

हर बात इशारों में कहना छोड़ दो कुछ राज खुलकर बताओ तो सही कहीं ऐसा ना हो वक्त गुजर जाए और मैं समझ नहीं पाऊं आपके चाहतों का असली राज क्या है

जेब होते ही खाली बेवफा हो गई

जेब होते ही खाली बेवफा हो गई जो मीठी बातें करते हुए हर वक्त चिपकती रहती थी आज नफरतों का दीवार इस तरह खड़ा कर दिया फेर लेती है नजरें मुझे देख कर आज दुश्मनों सा उसका व्यवहार है

तुम जख्मों पर मेरे मरहम लगाओ

तुम जख्मों पर मेरे मरहम लगाओ अब इसका मुझको काम नहीं इतना मुझको दर्द दिया है आराम नहीं रहता है यह सच है मेरे प्यार की जरा सा कद्र नहीं करता है यूं ही अपने आशिक को कोई बदनाम नहीं करता है

मेरे दीवानगी का असर

मेरे दीवानगी का असर तुम तक जरूर पहुंचेगा कब तक मेरे प्यार को नजरअंदाज करोगे मेरी बेपनाह मोहब्बत को जिस दिन तुम समझ जाओगे खुद अपनी मोहब्बत का इजहार करोगे